नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड सितारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 10.34 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 3,96,58,730 शेयरों के मुकाबले 40,99,20,100 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15.95 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 8.89 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का कोटा 8.69 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
श्री लोटस डेवलपर्स ने मंगलवार को संस्थागत निवेशकों से 237 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 140-150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
यह आईपीओ पूरी तरह से 792 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों का निर्गम है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
इस नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग इसकी अनुषंगी कंपनियों, रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि इसकी चल रही परियोजनाओं, क्रमशः अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण, के विकास और निर्माण लागत का आंशिक वित्तपोषण किया जा सके। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।
आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपर है जो मुंबई, महाराष्ट्र में आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण में लगी हुई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.