scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतशिव नादर ने एचसीएल कॉर्प, वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेटी रोशनी को उपहार में दी

शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प, वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेटी रोशनी को उपहार में दी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) एचसीएल के संस्थापक अरबपति शिव नादर ने रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को उपहार में दे दी है।

एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हस्तांतरण के बाद रोशनी ​​नियंत्रण हासिल कर लेंगी और वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प की बहुलांश शेयरधारक बन जाएंगी। एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड ने भी इसी तरह की सूचना दी है।

वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी के आधार पर, वह एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड और एचसीएल टेक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएंगी।

वह एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94 प्रतिशत और एचसीएल कॉर्प की 49.94 प्रतिशत हिस्सेदारी के संबंध में मतदान अधिकारों पर नियंत्रण भी हासिल करेंगी। एचसीएल टेक में, वह वामा दिल्ली की 44.17 प्रतिशत हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगी।

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मल्होत्रा ​​को खुली पेशकश करने से छूट दे दी है, जिससे शेयरों का सुचारू हस्तांतरण हो सकेगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments