scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतशेखर जी पटेल बने क्रेडाई के नये अध्यक्ष

शेखर जी पटेल बने क्रेडाई के नये अध्यक्ष

Text Size:

अहमदाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) शेखर जी पटेल रियल एस्टेट क्षेत्र की शीर्ष संस्था क्रेडाई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। क्रेडाई देशभर के 13,000 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।

क्रेडाई (द कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अहमदाबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पटेल 2025-27 की अवधि के लिए क्रेडाई के नए अध्यक्ष बने हैं।

वह मुंबई स्थित सूचीबद्ध कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के सीएमडी बोमन ईरानी का स्थान लेंगे।

ईरानी अब क्रेडाई-नेशनल के चेयरमैन बन गए हैं।

क्रेडाई ने निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और श्रमिक प्रमाणन के लिए एक सहयोगी ढांचा स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments