scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतशेख हसीना ने भारतीय कंपनियों को दिया बांग्लादेश में निवेश का न्योता

शेख हसीना ने भारतीय कंपनियों को दिया बांग्लादेश में निवेश का न्योता

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की कंपनियों को बांग्लादेश की ढांचागत परियोजनाओं, विनिर्माण, बिजली और परिवहन क्षेत्रों में निवेश का न्योता दिया है।

हसीना ने भारत की अपनी चार-दिन की यात्रा के दौरान बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारतीय निवेशकों को बांग्लादेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बांग्लादेश अपने उत्पादों को पूर्वोत्तर भारत, भूटान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को निर्यात करने के लिए बेहद खास जगह पर स्थित है। संपर्क बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।’’

उन्होंने चुनिंदा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘मैं ढांचागत परियोजनाओं, विनिर्माण, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विचार करने का अनुरोध भारतीय निवेशकों से करूंगी। भारतीय निवेशक और कारोबारी घराने ‘बाय-बैक’ व्यवस्थाओं के जरिये बांग्लादेश में उद्योग स्थापित कर सकते हैं जिससे समय, लागत और संसाधन भी कम लगेंगे।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भौगोलिक रूप से ऐसी खास जगह पर स्थित है कि भारतीय निवेशक वहां पर बने अपने उत्पादों को पूर्वोत्तर भारत के अलावा नेपाल, भूटान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को भी भेज सकते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र में सबसे उदार निवेश व्यवस्था बांग्लादेश में ही है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल 100 विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) और 28 हाईटेक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं जिनसे उद्योग, रोजगार, उत्पादन और निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।’’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां पर मौजूद कारोबारी घरानों से वहां निवेश करने का अनुरोध करुंगी। इससे दोस्ताना रिश्ते वाले दोनों देशों के बीच सद्भावना बढ़ाने और इस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लाने का रास्ता तैयार होगा।’

इस मौके पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हाल के समय में द्विपक्षीय व्यापार में जबर्दस्त उछाल आया है। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश से भारत को निर्यात इस साल पहली बार दो अरब डॉलर से अधिक रहा है। अब भारत बांग्लादेश के लिए एशिया में सबसे बड़ा निवेश गंतव्य है।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments