scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा संस के शेयरधारकों ने कंपनी, टाटा ट्रस्ट के लिए अलग-अल्रग चेयरमैन के प्रस्ताव को मंजूरी दी

टाटा संस के शेयरधारकों ने कंपनी, टाटा ट्रस्ट के लिए अलग-अल्रग चेयरमैन के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) टाटा संस के शेयरधारकों ने कंपनी और उसके सबसे बड़े शेयरधारक टाटा ट्रस्ट के लिए अलग चेयरमैन रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी की मंगलवार को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में टाटा संस के संविधान (एओए) में एक संशोधन पारित किया गया।

इस संशोधन का उद्देश्य एक व्यक्ति द्वारा टाटा संस और टाटा ट्रस्ट का एक साथ नेतृत्व करने पर रोक लगाना है।

एजीएम में 75 प्रतिशत के अपेक्षित बहुमत के साथ यह विशेष प्रस्ताव पारित हो गया। इसी के साथ अब टाटा संस और टाटा ट्रस्ट के लिए अलग-अलग चेयरमैन होना कानूनी रूप से अनिवार्य होगा।

इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन अब से टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे।

टाटा संस के प्रवक्ता ने इस संबंध में फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments