scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयरचैट 30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए गूगल, टेमासेक से बात कर रही

शेयरचैट 30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए गूगल, टेमासेक से बात कर रही

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच शेयरचैट की कंपनी मोहल्ला टेक 30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए गूगल, टेमासेक और अन्य निवेशकों से बात कर रही है।

यह जानकारी देने वाले सूत्र ने बताया कि सौदा जून में पूरा होने की उम्मीद है। इस वित्तपोषण दौर के समय शेयरचैट का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

सूत्र ने बताया, ‘‘30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए मोहल्ला टेक की गूगल, वर्तमान निवेशक टेमासेक और अन्य निवेशकों के साथ आगे के दौर की बातचीत चल रही है। इस लेनदेन के समय शेयरचैट का मूल्यांकन करीब पांच अरब डॉलर रहने का अनुमान है।’’

टेमासेक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टेमासेक बाजार की अटकलों और अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करती है।’’ गूगल ने भी इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments