नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी 85 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद पेशकश 26 दिसंबर को खुलेगी।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, यह पुनर्खरीद छह जनवरी, 2023 को बंद होगी।
कंपनी ने एक निविदा प्रस्ताव प्रक्रिया के माध्यम से 85 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 850 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दो रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख शेयरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव दिया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने एक नवंबर, 2022 को हुई बैठक में शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
