नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) विभिन्न उत्पादों के लिये पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली साह पॉलिमर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने 65 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 37 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआती 85 रुपये प्रति शेयर के साथ हुई, जो निर्गम मूल्य की तुलना में 30.76 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। बाद में यह 37.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 89.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 85 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 89.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
मात्रा के लिहाज से बीएसई पर 4.16 लाख शेयरों का और एनएसई पर 41.82 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
उदयपुर की कंपनी साह पॉलिमर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 17.46 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
