scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसर्वोटेक पावर, उत्तर प्रदेश सरकार में ईवी चार्जर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए करार

सर्वोटेक पावर, उत्तर प्रदेश सरकार में ईवी चार्जर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सर्वोटेक पावर सिस्टम्स उत्तर प्रदेश में 300 करोड़ रुपये के निवेश से एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इसके लिए उसने प्रदेश सरकार के साथ करार किया है।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि विनिर्माण संयंत्र को उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं परिवहन नीति 2022 के अंतर्गत स्थापित किया जा रहा है। सर्वोटेक पावर ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमओयू पर सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया और उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल दास नंदी ने हस्ताक्षर किए। इनवेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश और प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

भाटिया ने कहा कि प्रदेश में ईवी, चार्जर और बैटरी का विनिर्माण केंद्र बनने की असीम संभावनाएं हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments