scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश में मिला 4.1 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाओं का ठेका

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश में मिला 4.1 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाओं का ठेका

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से जुड़ी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से छतों पर 4.1 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं लगाने के लिये ठेका मिला है।

यूपीएनईडीए राज्य में सौर ऊर्जा योजनाओं के क्रियान्वयन की नोडल एजेंसी है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘उसे यपीएनईडीए से छतों पर लगायी जाने वाली सौर बिजली संयंत्र परियोजना का ठेका मिला है। ग्रिड से जुड़ी 4.1 मेगावॉट क्षमता की ये परियोजनाएं पूरे राज्य में लगायी जाएंगी।’’

परियोजना का कुल अनुबंध मूल्य 23.50 करोड़ रुपये है और परियोजना के आवंटन की तिथि से इसे चार महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

परियोजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर माध्यमिक विद्यालयों में लगायी जाएंगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments