scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 387 अंक चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 387 अंक चढ़ा

Text Size:

मुंबई, पांच मई (भाषा) विदेशी कोषों के सतत प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.05 अंक की बढ़त के साथ 24,460.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में थे।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। मार्च तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,933 करोड़ रुपये रहा है।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 8.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे शुरुआती कारोबार में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर दो प्रतिशत टूट गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,769.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments