scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशअर्थजगतरूस-यूक्रेन संकट के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में सतर्क शुरुआत

रूस-यूक्रेन संकट के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में सतर्क शुरुआत

Text Size:

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में शुक्रवार को शुरुआती सौदों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

इस दौरान कारोबारियों ने अन्य एशियाई बाजारों पर नजर रखते हुए सतर्क रुख अपनाया।

खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 70.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,821.61 पर और एनएसई निफ्टी 15.95 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,288.65 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचसीएल टेक सहित प्रमुख आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। संवेदी सूचकांक के 30 में 22 शेयर लाल निशान में थे।

इसबीच दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई। ब्रेंट वायदा 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 92.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,242.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments