मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआत कारोबार में तेजी दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख ने भी शुरुआती कारोबार में बाजारों को समर्थन दिया।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 337.83 अंक चढ़कर 82,538.17 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 91.3 अंक की बढ़त के साथ 25,182 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व जोमैटो) का शेयर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 298.30 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,681.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,578.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा निहारिका निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.