scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया

Text Size:

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) तेल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर उपजी चिंताओं के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों के नुकसान में जाने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 221.35 अंक की गिरावट के साथ 57,071.14 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 54.9 अंक टूटकर 17,062.70 पर आ गया।

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।

वहीं टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा पॉवर ग्रिड के शेयर हरे निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,292.49 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.14 फीसदी बढ़कर 118.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments