मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रूख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटा।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 690.51 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.11 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194.10 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,562.90 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, डॉ.रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर भी घाटे में थे।
दूसरी तरफ पॉवरग्रिड और एचयूएल के शेयर लाभ में रहे।
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 634.20 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 59,464.62 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181.40 अंक यानी 1.01 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,757.00 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.03 प्रतिशत गिरकर 86.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 4,679.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.