scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसैफ में कारोबार अवसरों को लेकर संगोष्ठी

सैफ में कारोबार अवसरों को लेकर संगोष्ठी

Text Size:

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) ‘शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (सैफ) जोन में व्यापार के अवसर’ को लेकर एक संगोष्ठी यहां आयोजित की गई, जिसमें भारत व संयुक्त अरब अमीरात में मुक्त व्यापार समझौते को लेकर हाल ही में बनी सहमति के बारे में भी बताया गया।

आयोजकों द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार संगोष्ठी में सैफ जोन के निदेशक सौद सलीम अल मजरोउई ने कहा कि सैफ जोन व्यापार का एक ऐसा केंद्र है, जहां से न केवल दुबई, बल्कि पूरे विश्व में व्यापार के लिए पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल दो लाख रुपये, यानी 10 हजार दिरहम देकर, सैफ जोन में कोई भी छोटे से बड़ा कारोबारी अपना ऑफिस या फैक्ट्री खोल सकता है, जिसमें एक साल का किराया, बिजली, पानी, सारी मंजूरियां और तीन लोगों का वीजा शामिल है।

सैफ जोन के विपणन निदेशक राइद अबदल्ला बुखातिर ने बताया कि शारजाह हवाई अड्डे के माध्यम से बड़ी मात्रा में माल भेजा जा रहा है। माल की सीमा शुल्क समाशोधन में केवल आधा घंटा लगता है। कोई सीमा शुल्क नहीं है। मुफ्त आयात की अनुमति है और आप चाहें तो सामान आयात कर सकते हैं, इसे शारजाह में अपनी दुकान पर रख सकते हैं और फिर आप चाहें तो निर्यात कर सकते हैं। कोई आयकर नहीं है।

एसोचैम के राजस्थान स्टेट डवलपमेंट काउन्सिल के चेयरमेन डॉ. अजय डाटा ने कहा कि सैफ जोन निगमित कर व आयकर से मुक्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र में 7000 से अधिक प्रतिष्ठान पहले से ही कार्यरत है।

बयान के अनुसार व्यापार संगठन एसोचैम के तत्वाधान में इस संगोष्ठी का आयोजन फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) और एसोचैम जैम ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सहयोग से किया गया।

भाषा पृथ्वी अर्पणा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments