scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतआज शाम आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े

आज शाम आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े आज शाम जारी किए जाएंगे।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही थी।

इससे पहले इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक के लेख में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments