scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसईसीएल ने 10 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, मार्च तक 17 करोड़ टन से अधिक का लक्ष्य : अधिकारी

एसईसीएल ने 10 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, मार्च तक 17 करोड़ टन से अधिक का लक्ष्य : अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) कोल इंडिया की अनुषंगी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 2021-22 वित्त वर्ष में 10 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लिया है और मार्च तक 17.2 करोड़ टन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

उन्होंने बताया कि एसईसीएल का कोयला उत्पादन 18 जनवरी तक 10.019 करोड़ टन था। 2020-21 में कंपनी का उत्पादन 15.06 करोड़ टन था।

अधिकारी ने बताया कि एसईसीएल ऊर्जा कंपनियों को कोयले की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर कर रही है और पिछले वर्ष के मुकाबले वर्तमान वित्त वर्ष में 14 फीसदी वद्धि के साथ 12.156 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति कर चुकी है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments