scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी मेगा मोल्ड, रीमैक रियल्टी की संपत्तियों की करेगा नीलामी

सेबी मेगा मोल्ड, रीमैक रियल्टी की संपत्तियों की करेगा नीलामी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि वह निवेशकों से गैरकानूनी ढंग से जुटाई गई राशि की वसूली के लिए दो कंपनियों- मेगा मोल्ड इंडिया और रीमैक रियल्टी इंडिया की संपत्तियों की नीलामी करेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि इन दोनों कंपनियों की कुल चार संपत्तियों की नीलामी की जाएगी जिसके लिए आरक्षित मूल्य 4.05 करोड़ रुपये रखा गया है। इनमें से तीन संपत्तियां मेगा मोल्ड की हैं जबकि एक संपत्ति रीमैक रियल्टी की है। ये सभी संपत्तियां पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं।

बाजार नियामक ने कहा कि दोनों कंपनियों एवं उनके प्रवर्तकों के खिलाफ जारी वसूली प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं। नीलामी 18 अगस्त को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

सेबी की जांच में सामने आया था कि इन कंपनियों ने गैरकानूनी ढंग से निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई थी। उसने इन कंपनियों को यह रकम लौटाने का निर्देश दिया था लेकिन ऐसा नहीं किए जाने पर उसने संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला किया है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments