scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा। इसके लिए आरक्षित मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये रखा गया है। इन कंपनियों ने जनता से अवैध तरीके से धन जुटाया था, जिसकी वसूली के लिए नियामक यह कदम उठा रहा है।

यह नीलामी ऑनलाइन तरीके से की जाएगी।

सेबी ने मंगलवार को जारी नोटिस में कहा कि ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल में जमीन के टुकड़ों तथा फ्लैटों के रूप में हैं।

सेबी ने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस तथा उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। नियामक ने कहा कि यह नीलामी 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ऑनलाइन की जाएगी।

जिन 15 संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें से नौ सन प्लांट बिजनेस की और छह सन प्लांट एग्रो की हैं। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 9.65 करोड़ रुपये है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments