scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतनिवेशकों का पैसा निकालने के लिए 11 मई को 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी

निवेशकों का पैसा निकालने के लिए 11 मई को 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) 11 मई को सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस और रीमैक रियल्टी की कुल 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इनके लिए आरक्षित मूल्य 19 लाख रुपये से 1.7 करोड़ रुपये रखा गया है। इन कंपनियों ने निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से कोष जुटाया था। निवेशकों का पैसा ‘निकालने’ के लिए सेबी इन संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है।

कुल 15 संपत्तियों में से नौ सन प्लांट बिजनेस, चार सन प्लांट एग्रो और शेष दो रीमैक रियल्टी की हैं।

सेबी ने बुधवार को एक नोटिस में कहा कि इन संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में फैले जमीन के टुकड़े और फ्लैट शामिल हैं।

नोटिस के अनुसार, यह नीलामी 11 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन चलेगी।

एड्रॉयट टेक्निकल सर्विसेज को ई-नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियामक के अनुसार, बोलीदाताओं को अपनी बोलियां जमा करने से पहले इन संपत्तियों की स्वतंत्र छानबीन की अनुमति होगी।

सेबी ने इससे पहले सन प्लांट एग्रो की कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था, क्योंकि कंपनी ने निवेशकों का पैसा ब्याज के साथ लौटाने के उसके आदेश का अनुपालन नहीं किया था।

दिसंबर 2014 में सन प्लांट एग्रो के खिलाफ 69.34 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई थी और दिसंबर, 2015 में सन प्लांट बिजनेस के खिलाफ 5.76 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश जारी किया गया था।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments