scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने बाजार आंकड़ों पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने बाजार आंकड़ों पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बाजार आंकड़ों पर अपनी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है।

यह समिति प्रतिभूति बाजार डेटा पहुंच और गोपनीयता से संबंधित नीतिगत उपायों की सिफारिश करती है।

बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक, बाजार आंकड़ा सलाहकार समिति में अब 20 सदस्य होंगे।

इससे पहले समिति में 21 सदस्य थे।

सेबी ने इस सूची से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये को हटा दिया है। उनकी जगह एक्सचेंज के नए प्रमुख आशीषकुमार चौहान को इसमें शामिल किया गया है।

चौहान इससे पहले बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ थे।

समिति में बीएसई को जगह नहीं मिली है क्योंकि चौहान के जाने के बाद एक्सचेंज के एमडी और सीईओ का पद खाली है। बीएसई अभी नए प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया में है, जिन्हें समिति में जगह मिलेगी।

समिति की अगुवाई दिल्ली के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के पूर्व चेयरपर्सन एस साहू करेंगे।

इसके अलावा समिति में डिपॉजिटरी के सीईओ, विभिन्न अंशधारकों के प्रतिनिधि और सेबी के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments