नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) के वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के खातों के फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एफआरएल का संबंधित पक्षों के बीच लेन-देन (आरपीट) का भी ऑडिट करने को कहा है। कंपनी ने इसके तहत फ्यूचर समूह की कंपनियों…फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि., फ्यूचर कंज्यूमर लि. और फ्यूचर सप्लाई चैन सोल्यूशंस लि. के बीच लेन-देन किया था।
फ्यूचर समूह की तीनों कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें सेबी से तीन अगस्त, 2022 को पत्र मिला है। एफआरएल के अंतरिम समाधान पेशेवर को भेजे पत्र में फॉरेंसिक ऑडिटर के रूप में चोकसी एंड चोकसी एलएलपी को चुने जाने की सूचना दी गयी है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.