scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेबी ने सुब्रत रॉय समेत चार लोगों के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया

सेबी ने सुब्रत रॉय समेत चार लोगों के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय और तीन अन्य लोगों के बैंक और डीमैट खातों को कुर्क करने का आदेश दिया।

समूह की दो कंपनियों के नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करने पर 6.48 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने के लिए यह कार्रवाई की गई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यह आदेश दिया है।

सहारा समूह की दो कंपनियों द्वारा वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय ऋणपत्रों (ओएफसीडी) जारी करने में सेबी के मानदंडों का उल्लंघन करने पर इन चार व्यक्तियों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू की गई है।

सुब्रत रॉय के अलावा अशोक रॉय चौधरी, रवि शंकर दुबे और वंदना भार्गव के बैंक और डीमैट खाते कुर्क किए गए हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments