scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकॉनकॉर्ड बायोटेक, वैभव जेम्स को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

कॉनकॉर्ड बायोटेक, वैभव जेम्स को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक और दक्षिण भारत के एक प्रमुख क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव जेम्स एन को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

दोनों कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे। सेबी की ओर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इन कंपनियों को 28 नवंबर से दो दिसंबर के दौरान आईपीओ के लिए नियामक की ओर से ‘निष्कर्ष’ मिल गया है।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से निजी इक्विटी फर्म क्वाडरिया कैपिटल समर्थित हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा 2,09,25,652 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।

दस्तावेजों के अनुसार, वैभव जेम्स एन अपने आईपीओ में 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इसकी एक प्रवर्तक इकाई 43 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी।

दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments