scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशअर्थजगतथोक सौद के मसौदे में संशोधन पर विचार कर रहा सेबी, बढ़ सकता है न्यूनतम ऑर्डर का आकार

थोक सौद के मसौदे में संशोधन पर विचार कर रहा सेबी, बढ़ सकता है न्यूनतम ऑर्डर का आकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने थोक सौदों के लिए न्यूनतम ऑर्डर आकार को मौजूदा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। मौजूदा सीमा 2017 से लागू है।

थोक सौदों की शेयर बाजार के कुल कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी है। ये सौदे शेयर बाजार में एक ही लेनदेन के जरिये खरीदार और विक्रेता के बीच होते हैं। इसे शेयर बाजार द्वारा दिन में सिर्फ दो बार खोली जाने वाली 15-मिनट की विशेष विंडो के दौरान ही किया जा सकता है।

सेबी ने अपने परामर्श पत्र में कहा कि ”थोक सौदों के लिए न्यूनतम ऑर्डर आकार 25 करोड़ रुपये होगा। थोक सौदा विंडो में निष्पादित प्रत्येक कारोबार डिलीवरी के लिए होना चाहिए।”

न्यूनतम ऑर्डर आकार बढ़ाने के साथ ही सेबी ने ऐसे कारोबार के लिए मूल्य निर्धारण तंत्र की समीक्षा करने का प्रस्ताव दिया है।

सेबी गैर-डेरिवेटिव शेयरों के लिए मूल्य दायरे को तीन प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है, जबकि वायदा और विकल्प (एफएंडओ) शेयरों के लिए मौजूदा एक प्रतिशत के दायरे को बरकरार रखा जाएगा।

इस कदम से बाजार में हेरफेर का जोखिम कम होने की उम्मीद है। इस समय थोक सौदे केवल पिछले दिन के समापन मूल्य के ऊपर-नीचे एक प्रतिशत के दायरे में भी किए जा सकते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments