scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने पांच कंपनियों पर लगाया कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना

सेबी ने पांच कंपनियों पर लगाया कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने बीएसई के शेयर विकल्प श्रेणी में अवैध लेनदेन के लिए पांच कंपनियों पर कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

पूंजी नियामक ने शुक्रवार को पांच अलग-अलग आदेशों में कहा कि उसने धनवंतरि सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड, दयानिधि मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड, संजय अग्रवाल एचयूएफ, राधिका सर्राफ और अंकित गर्ग एचयूएफ पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सेबी ने अपनी जांच में बीएसई के शेयर विकल्प श्रेणी में बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन पाया था। इससे इस श्रेणी में बनावटी मात्रा बढ़ गई थी।

भाषा जतिन Jatin प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments