scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएमसीएक्स के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी बदलाव पर सेबी की नजर

एमसीएक्स के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी बदलाव पर सेबी की नजर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की तरफ से ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी में किए जा रहे बदलाव पर करीबी निगाह रखे हुए है।

यह मामला मद्रास उच्च न्यायालय में भी पहुंच गया है। निवेशकों के एक समूह ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।

इस याचिका पर सेबी ने न्यायालय से जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी है। इसके साथ ही न्यायालय ने एमसीएक्स, एमसीएक्स क्लियरिंग कॉरपोरेशन और उनके सीईओ एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है।

कुछ अधिकारियों ने नाम सामने न आने पर शर्त पर कहा कि एमसीएक्स के ट्रेडिंग प्रौद्योगिकी बदलाव के लिए किए जा रहे परीक्षण सत्रों पर सेबी की करीबी निगाह बनी हुई है। अभी तक के परीक्षण सत्रों में कुछ खामियां पाई गई हैं।

इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए सवालों का एमसीएक्स की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments