scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसेबी ने शेयर बाजारों के संचालन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया

सेबी ने शेयर बाजारों के संचालन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों और अन्य बाजार को समर्थन देने वाले संस्थानों (एमआईआई) में कामकाज के संचालन को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति कामकाज के संचालन की समीक्षा करेगी और अपनी सिफारिशें देगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कामकाज के संचालन में अनियमितता सामने आने के बाद नियामक ने यह कदम उठाया है। इस मामले में कहा जाता है कि एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के फैसले ‘हिमालय के एक योगी’ के प्रभाव में लिए गए थे। इसके अलावा रामकृष्ण ने कुछ आंतरिक गोपनीय सूचनाएं भी साझा की थीं। इनमें एनएसई की वित्तीय और कारोबारी योजनाएं शामिल हैं।

नियामक ने सोमवार को बयान में कहा कि इस छह सदस्यीय समिति के प्रमख सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम होंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments