scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेबी ने आईएचएच को अदालती मंजूरी के बाद फोर्टिस के लिए खुले प्रस्ताव पर आगे बढ़ाने की सलाह दी

सेबी ने आईएचएच को अदालती मंजूरी के बाद फोर्टिस के लिए खुले प्रस्ताव पर आगे बढ़ाने की सलाह दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर को बाजार नियामक सेबी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आदेश मिलने के बाद ही फोर्टिस हेल्थकेयर में 26.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी रुकी हुई खुली पेशकश के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईएचएच हेल्थकेयर ने नवंबर, 2018 में 4,000 करोड़ रुपये की नयी पूंजी से फोर्टिस में 31.17 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

कंपनी, फोर्टिस में अतिरिक्त 26.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी रुकी हुई पेशकश के साथ आगे बढ़ने की अनुमति के इंतजार में है।

खुली पेशकश, सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के कारण अमल में नहीं आ सकी। कुल 3,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव 18 दिसंबर, 2018 को शुरू होने वाला था और एक जनवरी, 2019 को बंद होना था।

उच्चतम न्यायालय ने सितंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय को फोर्टिस द्वारा किए गए लेनदेन और अन्य संबंधित लेनदेन का विश्लेषण करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति पर विचार करने का निर्देश दिया था।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बीते 16 नवंबर को सलाह दी है कि दिल्ली उच्च न्यायालय से इस संबंध में उचित आदेश प्राप्त करने के बाद खुले प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। सेबी की इस सलाह के मद्देनजर आईएचएच अगले कदम पर कानूनी सलाहकार से सलाह ले रही है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments