नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी साइंट ने निजी 5जी नेटवर्क उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया है।
कंपनी ने इस केंद्र के लिए एक शोध भागीदार के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-हैदराबाद) के साथ भी एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत साइंट आईआईटी हैदराबाद द्वारा विकसित 5जी कोर का लाभ उठाएगा।
साइंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (संचार और यूटिलिटी कारोबार इकाई) प्रभाकर अटला ने एक बयान में कहा, ‘‘निजी 5जी नेटवर्क केंद्र में मजबूत नेटवर्क समाधान तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही हम परीक्षण भी कर रहे हैं। हम आईआईटी-हैदराबाद के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.