मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) लॉजिस्टिक ड्रोन विनिर्माता स्कैंड्रॉन प्राइवेट लि. और क्रिटिकलॉग इंडिया ने देश के 160 शहरों में ड्रोन के जरिये सामान पहुंचाने के लिये समझौता किया है।
स्कैंड्रॉन ने बुधवार को बयान में कहा कि इस सहयोग से अगले दो साल में 500-600 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। क्रिटिकलॉग, पूरे भारत के 160 शहरों में ड्रोन के जरिये एक आपूर्ति केंद्र से दूसरे केंद्र तक डिलिवरी सुविधा मुहैया कराएगी।
कंपनी ने कहा कि साझेदारी के तहत, क्रिटिकलॉग ग्राहकों और परिचालन संबंधी कार्यों को संभालेगी तथा स्कैंड्रॉन, ड्रोन से संबंधित सभी कार्यों का प्रबंधन करेगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘क्रिटिकलॉग इंडिया के साथ सहयोग से देश में कंपनियों के बीच (बी2बी) और एक केंद्र से दूसरे आपूर्ति केंद्र में ड्रोन आधारित लॉजिस्टिक सुविधा मिलेगी।’’
स्कैंड्रॉन प्राइवेट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्जुन नायक ने कहा, ‘‘लॉजिस्टिक में क्रिटिकलॉग की विशेषज्ञता के साथ मिलकर कार्गोमैक्स लॉजिस्टिक ड्रोन की हमारी क्षमता एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाली साबित होगी। इसके साथ ही यह ग्राहकों की सेवा करने और उनकी डिलिवरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए नए समाधान प्रदान करने के लिए हमारे लिए नए अवसर पैदा करेगी।’’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.