scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई का वैयक्तिक ऋण पांच लाख करोड़ रुपये के पार

एसबीआई का वैयक्तिक ऋण पांच लाख करोड़ रुपये के पार

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि बड़े आवासीय ऋणों को छोड़कर उसके वैयक्तिक बैंकिंग कर्जों का आकार पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए कदमों और डिजिटल अभियानों ने वैयक्तिक बैंकिंग ऋण को पांच लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

बयान के मुताबिक, कुल वैयक्तिक कर्जों में से आखिरी एक लाख करोड़ रुपये का ऋण एसबीआई ने पिछले एक साल में बांटा है। उसके पहले के एक लाख करोड़ रुपये के वैयक्तिक कर्ज देने में बैंक को 15 महीने लगे थे।

खारा ने कहा कि एसबीआई के इन वैयक्तिक कर्जों में आवासीय ऋण शामिल नहीं हैं। इनमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत ऋण, पेंशन कर्ज, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण एवं स्वर्ण ऋण शामिल हैं।

एसबीआई अपनी 22,309 शाखाओं और 66,757 व्यवसाय प्रतिनिधियों की मदद से समूचे खुदरा कारोबार का संचालन करता है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments