नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यूरोप की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधक अमुंडी के बीच संयुक्त उद्यम एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने नंद किशोर को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने बयान में कहा, वह शमशेर सिंह की जगह लेंगे।
किशोर के पास एसबीआई के प्रमुख बैंकिंग क्षेत्रों जैसे शाखा बैंकिंग, अंतरराष्ट्रीय परिचालन, वित्त परिचालन, निवेश बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और खुदरा परिचालन में काम करने का 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
इस मौके पर नंद किशोर ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य सिर्फ बाजार में अग्रणी बनना नहीं है, बल्कि बाजार निर्माता बनना है ताकि हम अपनी पहुंच तथा प्रभाव का विस्तार कर सकें। साथ ही निवेशकों की पहली पसंद बन सकें…’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.