scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई बोर्ड ने 2025-26 में तीन अरब डॉलर जुटाने को मंजूरी दी

एसबीआई बोर्ड ने 2025-26 में तीन अरब डॉलर जुटाने को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 में सार्वजनिक पेशकश या निजी नियोजन के जरिये तीन अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने को मंजूरी दे दी।

एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने 20 मई, 2025 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी मुद्रा में सीनियर बिना गारंटी वाले पत्रों के सार्वजनिक निर्गम और/ या निजी नियोजन के जरिये तीन अरब अमेरिकी डॉलर तक दीर्घकालिक निधि जुटाने को मजूरी दे दी है।”

एसबीआई का शेयर मंगलवार को 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 785.35 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments