scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसऊदी अरब के पीआईएफ ने ओलम एग्री में 64.57 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सीसीआई से मंजूरी मांगी

सऊदी अरब के पीआईएफ ने ओलम एग्री में 64.57 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सीसीआई से मंजूरी मांगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) सऊदी अरब की पीआईएफ की निवेश इकाई एसएएलआईसी ने ओलाम एग्री में 64.57 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मांगी है।

सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 925 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हैं।

सीसीआई के समक्ष मंगलवार को दाखिल नोटिस के अनुसार, ‘‘ प्रस्तावित लेनदेन, ओलाम एग्री प्राइवेट लिमिटेड और ओलाम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड से ओलाम एग्री की जारी शेयर पूंजी के 44.58 प्रतिशत और अधिकतम 64.57 प्रतिशत तक के प्रस्तावित अप्रत्यक्ष अधिग्रहण से संबंधित है।’’

नोटिस में एसएएलआईसी ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन 24 फरवरी 2025 को शेयर खरीद समझौते के अनुसार दायर किया जा रहा है। दिसंबर 2022 में एसएएलआईसी ने ओलम एग्री में 35.43 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।

यह भारत में एलटी फूड्स लिमिटेड के माध्यम से मौजूद है। इसमें निवेश इकाई की 9.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एलटी फूड्स लिमिटेड के पास बासमती चावल के ‘दावत’ ब्रांड का स्वामित्व है।

सिंगापुर स्थित ओलम एग्री मुख्य रूप से कृषि उत्पादों का कारोबार करती है। भारत में, ओलम एग्री थोक स्तर पर विभिन्न कृषि-वस्तुओं की बिक्री करती है लेकिन खुदरा बिक्री केवल बासमती चावल की करती है।

बिक्री संबंधी लेनदेन पूरा होने के बाद ओलाम एग्री, एसएएलआईसी की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments