scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसऊदी अरब की फ्लाईडील 2026 की पहली तिमाही में भारत के लिए उड़ानें शुरू करेगी: सीईओ

सऊदी अरब की फ्लाईडील 2026 की पहली तिमाही में भारत के लिए उड़ानें शुरू करेगी: सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) तेजी से बढ़ते भारतीय विमानन बाजार से उत्साहित सऊदी अरब की कंपनी फ्लाईडील 2026 की पहली तिमाही से मुंबई समेत भारतीय शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

फ्लाईडील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीवन ग्रीनवे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी हवाई बाजारों में से एक है और यहां उड़ान संचालन के लिए खर्चों पर कड़ी निगरानी रखना जरूरी है।

फ्लाईडील आठ वर्षों से अधिक समय से उड़ान भर रही है और इस वर्ष के अंत तक उसके बेड़े में 46 विमान होने की उम्मीद है। वर्तमान में इसके पास 42 ए320 श्रृंखला के विमान हैं और इसने 10 वाइड-बॉडी ए330 नियो विमान के ऑर्डर भी दिए हैं, जो जुलाई 2027 से आने शुरू होंगे।

ग्रीनवे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ”हमारा इरादा अगले साल की पहली तिमाही में भारत में परिचालन शुरू करने का है… हम मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में परिचालन शुरू करने की उम्मीद करते हैं, और साथ ही हमारा ध्यान भारत के दूसरे शहरों पर भी होगा… मुझे लगता है कि मुंबई पहला शहर होगा।”

सऊदी अरब और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण विमानन बाजार है और फ्लाईडील अपने देश में 25 गंतव्यों को जोड़ता है।

ग्रीनवे ने कहा कि फ्लाईडील भारत की किसी घरेलू विमानन कंपनी के साथ कोडशेयर साझेदारी करना चाहती है। कोडशेयर साझेदारी में एक विमानन कंपनी अपने यात्री को एक ही टिकट पर अपनी साझेदार विमानन कंपनी की उड़ान में यात्रा की सुविधा देती है।

उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी को उम्मीद है कि वह 2026 के अंत तक जेद्दा, रियाद और दम्मम स्थित अपने केंद्रों से भारत के छह गंतव्यों तक पहुंच जाएगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments