scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसऊदी अरब तीन अरब डॉलर की जमा एक और साल बढ़ाने को राजीः एसबीपी

सऊदी अरब तीन अरब डॉलर की जमा एक और साल बढ़ाने को राजीः एसबीपी

Text Size:

इस्लामाबाद, 18 सितंबर (भाषा) स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब ने तीन अरब डॉलर की राशि उसके पास एक और साल के लिए जमा रखने की सहमति दे दी है। इस जमा की अवधि पांच दिसंबर को खत्म होने वाली थी।

एसबीपी ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि यह राशि विदेशी मुद्रा विनिमय भंडार के हिस्से के तौर पर केंद्रीय बैंक में रखी गई थी।

उसने कहा, ‘‘सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट ने तीन अरब डॉलर की जमा को एक साल के लिए आगे बढ़ाने की पुष्टि की है। यह जमा पांच दिसंबर 2022 को परिपक्व होने वाली थी। यह सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच मजबूत और खास संबंधों की पुष्टि करता है।’’

इस समझौते पर हस्ताक्षर नवंबर 2021 में हुए थे। सऊदी अरब अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान को वित्तीय समर्थन जारी रखने पर राजी हुआ था जिनमें तीन अरब डॉलर की सुरक्षित जमा और विलंबित भुगतान के साथ 1.2 अरब डॉलर की तेल आपूर्ति शामिल है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments