scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतलाइका लैब्स के खिलाफ सेबी के आदेश को सैट ने पलटा

लाइका लैब्स के खिलाफ सेबी के आदेश को सैट ने पलटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने लाइका लैब्स को प्रतिभूति बाजार से तीन साल के लिए प्रतिबंधित करने का सेबी का आदेश पलट दिया है।

न्यायाधिकरण ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेश को पलटते हुए कहा कि लाइका लैब्स को बाजार में हिस्सा लेने से रोकने का आदेश गड़बड़ी की तुलना में गैर-आनुपातिक था।

इस कंपनी पर वैश्विक डिपॉजिटरी रसीदों (जीडीआर) में धांधली करने के आरोप लगे थे। कंपनी ने दिसंबर 2005 में जीडीआर से 50 लाख डॉलर जुटाए थे।

इन आरोपों की जांच के बाद सेबी ने जून, 2020 में कंपनी को तीन साल के लिए बाजार में हिस्सा लेने से रोक दिया था। यह कंपनी अब भी औषधि कारोबार में सक्रिय है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments