नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केएफसी और पिज्जा हट रेस्तरां शृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1.73 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा उठाना पड़ा है।
कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 8.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
सफायर फूड्स इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 8.14 प्रतिशत बढ़कर 776.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 718.28 करोड़ रुपये था।
यह कंपनी भारत के अलावा श्रीलंका के बाजार में भी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखला का परिचालन करती है।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10.35 प्रतिशत बढ़कर 785.45 करोड़ रुपये हो गया।
इसकी कुल एकीकृत आय समीक्षाधीन अवधि के दौरान 8.3 प्रतिशत बढ़कर 783.61 करोड़ रुपये हो गई।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने भारतीय बाजार में आठ नए केएफसी रेस्तरां एवं दो पिज्जा हट रेस्तरां जोड़े जबकि श्रीलंका में एक पिज्जा हट रेस्तरां खोला। इसके साथ ही इसके कुल रेस्तरां की संख्या बढ़कर 974 हो गई।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.