scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसैमसंग श्रीपेरंबदूर में कंप्रेसर संयंत्र पर 1,588 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

सैमसंग श्रीपेरंबदूर में कंप्रेसर संयंत्र पर 1,588 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दक्षिण कोरिया की अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन विनिर्माता सैमसंग भारत में एक नया कंप्रेसर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 1,588 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सैमसंग ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह संयंत्र तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर स्थित उसके मौजूदा संयंत्र में ही स्थापित किया जाएगा। करीब 22 एकड़ में फैले इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता सालाना 80 लाख कंप्रेसर इकाई की होगी जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र में विनिर्मित कंप्रेसर का इस्तेमाल भारत में बनने वाले उसके रेफ्रिजरेटर में किया जाएगा। इसके अलावा इनका निर्यात भी होगा।

इस संदर्भ में कंपनी ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद थे। स्टालिन ने कहा कि सैमसंग का यह नया निवेश राज्य में विनिर्माण पारिस्थितिकी को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा।

सैमसंग के दक्षिण-पूर्व एशिया कारोबार के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केन कांग ने कहा कि नए कंप्रेसर संयंत्र से देश के भीतर और बाहर नवाचारी डिजिटल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

सैमसंग का श्रीपेरंबदूर संयंत्र वर्ष 2007 में शुरू हुआ था। कंपनी अपने कुछ लोकप्रिय टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन एवं एयर कंडीशनर उत्पादों का विनिर्माण इसी संयंत्र में करती है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments