scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसमीर चंद्र सक्सेना ने ग्रिड-इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

समीर चंद्र सक्सेना ने ग्रिड-इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) समीर चंद्र सक्सेना ने सार्वजनिक क्षेत्र की ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले, उन्होंने ग्रिड-इंडिया के बोर्ड में निदेशक (बाजार संचालन) के रूप में काम किया है।

बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने एक मई, 2025 से ग्रिड-इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

सक्सेना ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और आईआईटी दिल्ली से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

उनके पास बिजली बाजार संचालन, बिजली प्रणाली संचालन, नियामक मामले, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण जैसे क्षेत्रों में लगभग तीन दशक का अनुभव है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments