मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) बसों की मांग में वृद्धि के बीच चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 4,35,000 इकाई को पार कर सकता है।
वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल ने उम्मीद जताई है।
उन्होंने शुक्रवार को आयोजित निवेशकों की बैठक में कहा, ‘‘बाजार की मौजूदा स्थिति में पिछले चार महीनों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि हम सबसे उच्च बिक्री और 2019-20 के स्तर के बीच कहीं होंगे।’’
अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 4,35,200 इकाई के आसपास रह सकती है।’’
कंपनी के प्रबंध निदेशक के अनुसार, ‘‘स्कूलों द्वारा बसों की खरीद शुरू करने के साथ हमें चालू वित्त वर्ष में बस वाहन श्रेणी में अच्छे सुधार की उम्मीद है।’’
देश में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वाणिज्यिक वाहनों (3.5 टन से अधिक भार क्षमता) की बिक्री 5,77,479 इकाई पर पहुंच गई थी। वहीं, कई कारणों के चलते 2020-21 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आधी से अधिक घटकर 2,34,299 इकाई रह गई थी।
मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहन उद्योग ने कुल 3,34,425 इकाइयों की बिक्री की थी। तब देश में कोविड-19 महामारी ने दस्तक दी थी।
वहीं, बीते वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3,43,199 इकाई हो गई।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.