scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकोयला क्षेत्र में सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता: जोशी

कोयला क्षेत्र में सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता: जोशी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि कोयला क्षेत्र में सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और सभी कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा उपायों के लिये कोष की कमी नहीं हो।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खदानों की सुरक्षा को हमेशा शीर्ष प्राथमिकता दी गयी है और इसका कड़ाई से पालन होना चाहिए।

जोशी ने कहा, ‘‘अगर हमारे कामगार सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हैं तो हमारी सारी उपलब्धियां व्यर्थ होंगी…सभी खदानों में ‘उत्पादन जरूरी पर सुरक्षा पहले’ का पालन करना होगा।’’

मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के मामले में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। कोयला उत्पादन में उच्च वृद्धि के बावजूद पिछले आठ महीनों में कोयला खदानों में गंभीर दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।

देश में कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 17 प्रतिशत बढ़कर 52.42 करोड़ टन रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 44.75 करोड़ टन ऊथा।

दिल्ली में आयोजित कोयला खदानों में सुरक्षा पर स्थायी समिति की 48वीं बैठक के दौरान मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि उन्नत प्रौद्योगिकी, कुशल मानव संसाधन और सुरक्षित कार्यस्थल प्रक्रियाओं को अपनाकर ‘न कोई दुर्घटना और न कोई नुकसान’ के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments