scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतरूस ने कम दाम पर कच्चा तेल उपलब्ध करवाने की पाकिस्तान की मांग नकारी

रूस ने कम दाम पर कच्चा तेल उपलब्ध करवाने की पाकिस्तान की मांग नकारी

Text Size:

इस्लामाबाद, एक दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत में कच्चे तेल पर 30-40 फीसदी की छूट की मांग की थी जिसे रूस ने अस्वीकार कर दिया है।

अखबार द न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक, पेट्रोलियम सचिव मोहम्मद महमूद, मास्को में पाकिस्तान के दूतावास में संयुक्त सचिव तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। रूसी अधिकारियों के साथ बुधवार को वार्ता के दौरान उन्होंने यह मांग रखी थी।

इसमें कहा गया कि वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई हालांकि रूसी पक्ष ने पाकिस्तान की मांग पर विचार करने का वादा किया है और कहा कि वह अपने फैसले से राजनयिक माध्यमों से बाद में अवगत करवाएगा।

पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल 29 नवंबर को मास्को के लिए रवाना हुआ था। इस यात्रा का उद्देश्य रूसी अधिकारियों के साथ बात कर कच्चे तेल को कम कीमत पर पाने की संभावनाओं की तलाश करना था।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments