नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ग्रामीण कृषि ‘संकट’ में है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसपर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
गडकरी ने किसी क्षेत्र में उपलब्ध सबसे अच्छा कच्चे माल तलाशने पर भी जोर दिया, जिससे मूल्यवर्द्धन किया जा सके।
गडकरी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (डब्ल्यूयूडी) के दीक्षान्त समारोह में कहा, ‘‘ग्रामीण कृषि, आदिवासी अर्थव्यवस्था संकट में है। अगर हम आत्मनिर्भर बनना चाहते है तो हमें ग्रामीण कृषि क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा।’’
उन्होंने इस दौरान कहा कि बांस में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें और बेहतर किया जा सकता हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सपना पांच लाख करोड़ रुपये की एथनॉल अर्थव्यवस्था बनाना है और कुछ भी असंभव नहीं है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.