मुंबई, 28 मार्च (भाषा) विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला फिर से शुरू होने से बढ़ी चिंताओं के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 76.35 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर को मिली मजबूती से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा है।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआत में ही रुपया 76.36 के भाव पर खुला और दबाव में रहा। थोड़ी देर बाद थोड़ा सुधार के साथ यह 76.35 पर पहुंचा। फिर भी पिछले कारोबारी दिवस के बंद भाव की तुलना में रुपया 11 पैसा कमजोर रहा।
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.24 के भाव पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 117.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 99.12 पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स 444.32 अंकों की गिरावट के साथ 56,917.88 अंक पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 123.65 अंक गिरकर 17,029.35 अंक पर खिसक गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी का सिलसिला फिर से शुरू हो जाने से पूंजी बाजार में चिंता बढ़ी है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,507.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
इस साल विदेशी निवेशक अब तक 1,14,855.97 करोड़ रुपये मूल्य की निकासी कर चुके हैं।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.