मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ अबतक के सबसे निचले स्तर 88.76 पर बंद हुआ। डॉलर में मजबूती और घरेलू बाजार में कमजोर रुख के कारण रुपये में यह गिरावट आई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एच1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये पर दबाव डाला। निवेशक वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं और अमेरिकी वीजा शुल्क वृद्धि के कारण भारत के आईटी सेवा निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित रहे।
हालांकि, निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की खबरों से रुपये में तेज गिरावट पर रोक लगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 88.60 के उच्चतम स्तर और 88.76 के निम्नतम स्तर तक गया।
घरेलू मुद्रा अंततः 88.76 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से मात्र एक पैसे की गिरावट है।
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 88.75 पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक, अनिल कुमार भंसाली ने कहा…‘‘रिजर्व बैंक के 88.70 के स्तर के आसपास हस्तक्षेप करने के साथ, रुपया उस स्तर को पार करने में असमर्थ रहा। यह बताता है कि शीर्ष बैंक एक दायरे में विनिमय दर में गिरावट को तरजीह दे रहा है। बाजार प्रतिभागी एक अक्टूबर को होने वाली बैठक से पहले केंद्रीय बैंक के कदमों पर नजर रख रहे हैं। वैश्विक अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनावों, भारत पर लागू शुल्क और वीजस शुल्क तनाव के बीच, रुपये ने कुछ जुझारूपन दिखाया।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.80 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में सुधार और रूस तथा यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव से वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी वीजा शुल्क वृद्धि का मुद्दा और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपये पर और दबाव डाल सकती हैं। हालांकि, निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से निचले स्तरों पर रुपये को सहारा मिल सकता है। कारोबारी दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और अमेरिका से टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर/रुपये की हाजिर कीमत 88.40 से 89.10 के बीच रहने की संभावना है।’’
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 555.95 अंक टूटकर 81,159.68 जबकि निफ्टी 166.05 अंक की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एमआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,425.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.