scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86.11 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86.11 पर बंद

Text Size:

मुंबई, 13 जून (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे लुढ़ककर 86.11 पर बंद हुआ। ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइल के हमले के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक तेल कीमतों में उछाल और डॉलर के मजबूत होने से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 86.25 पर खुला और 85.92 और 86.25 के दायरे में कारोबार करते हुए 86.11 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद से 59 पैसे की गिरावट है। बृहस्पतिवार को रुपया 85.52 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर घरेलू शेयर बाजार और एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेश) की निकासी ने स्थानीय मुद्रा में गिरावट को और बढ़ा दिया।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “रुपया 86.25 के निचले स्तर तक गिर गया, फिर 85.92 तक सुधरने के बाद अंततः 86.07 पर बंद हुआ।”

उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई ने रुपये का समर्थन किया… तेल की कीमतें चिंता का विषय है क्योंकि 10 डॉलर की वृद्धि से व्यापार घाटा 12 अरब डॉलर और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 0.5 प्रतिशत बढ़ जाती है।’’

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 573.38 अंक टूटकर 81,118.60 अंक पर, जबकि एनएसई निफ्टी 169.60 अंक गिरकर 24,718.60 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला सूचकांक 0.33 प्रतिशत चढ़कर 98.24 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,263.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments