scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया 25 पैसे टूटकर 88.53 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर

रुपया 25 पैसे टूटकर 88.53 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Text Size:

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे टूटकर 88.53 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

भारतीय सामान पर अमेरिकी शुल्क में बढ़ोतरी और एच1बी वीजा शुल्क में वृद्धि जैसी प्रतिकूल स्थितियों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.41 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद फिसलकर 88.53 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.30 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 207.78 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसलकर 81,952.19 अंक पर जबकि निफ्टी 68.40 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,133.95 अंक पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments